scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशदिल्ली के सभी सांसदों से केजरीवाल ने कोविड-19 पर की चर्चा, कहा- 'एकजुट होकर लड़ना होगा'

दिल्ली के सभी सांसदों से केजरीवाल ने कोविड-19 पर की चर्चा, कहा- ‘एकजुट होकर लड़ना होगा’

वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाजपा के लोकसभा सांसदों और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंदों ने मुख्यमंत्री के साथ कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा की.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सांसदों के साथ कोरोनावायरस से निपटने के तरीकों पर चर्चा की और कहा ‘हमे एक साथ लड़ना होगा’.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाजपा के लोकसभा सांसदों और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंदों ने मुख्यमंत्री के साथ कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों पर चर्चा की.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ कोरोनावायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की. कई सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए है, उनको सरकार जल्द ही लागू करेगी. इस लड़ाई को हम सबको एकजुट हो कर लड़ना है.’

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली के संवदेनशील इलाकों में एक लाख रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण कराने सहित पांच सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा करने के एक दिन बाद केजरीवाल ने यह बैठक की.

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में दो महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से राज्य में कोरोना से बढ़ते मामलों और जरूरी सामग्री के स्टॉक और अगले दो महीनों के लिए छोटे व्यापारियों के बिजली बिल माफ करने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को सहयोग देने का आश्वासन दिया है और कहा कि संकटकाल में ये लोकतंत्र में अच्छी पहल है.

सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच को सुनिश्चित किया जाएगा और किट उपल्बध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी वहां हम लोग बड़े पैमाने पर जांच करेंगे.

राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के सात लोकसभा सांसद और आप के तीन राज्यसभा सांसद है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के 576 मामले सामने आए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments