ईटानगर, 30 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिले के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोगे बोले ने बताया कि पुलिस ने कांस्टेबल और मादक पदार्थों के तस्कर को बृहस्पतिवार को राज्य के पश्चिमी सियांग जिले के पूसी डोके गांव से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनके पास से 50,000 रुपये मूल्य की 13.36 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।
असम के सिलापाथर से जिला मुख्यालय आलो में मादक पदार्थ ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने पूसी डोके गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-13 पर नाकाबंदी करके जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7:40 बजे टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसमें से प्रतिबंधित सामान जब्त कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त वाहन कांस्टेबल का था।
उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आलो पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.