scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण करेगा

अरुणाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण करेगा

Text Size:

ईटानगर, 17 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण करेगा जिसके लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 होगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसईसी के अवर सचिव तागे निपा ने बताया कि मतदाता सूचियों के मसौदे का प्रकाशन 17 अप्रैल को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की तिथि 17 अप्रैल से आठ मई तक निर्धारित की गई हैं।

निपा ने कहा कि एसईसी दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंट के साथ मिलकर 24 और 25 अप्रैल को विशेष अभियान चलाएगा।

दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण आठ से 29 मई तक किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि पूरक सूची तैयार करने और उसके मुद्रण का काम 10 जून को किया जाएगा, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जून को होगा।

पूर्वी सियांग जिले के ईटानगर और पासीघाट में पंचायत और नगर निकायों के चुनाव नवंबर-दिसंबर 2025 में होने हैं।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments