ईटानगर, आठ नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में नामदाफा तितली महोत्सव 26 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य (एनएनपी एवं टीआर) के क्षेत्रीय निदेशक ए.के. डेका ने बताया कि क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता का उत्सव मनाने वाला यह आयोजन मियाओ के खाचांग गांव में होगा।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, शोधकर्ताओं और स्थानीय समुदायों को एक साथ लाना है।
नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य दुनिया के सर्वाधिक जैव विविधता वाले स्थलों में से एक माना जाता है और यहां तितली की 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
भाषा वैभव संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
