ईटानगर, 19 फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा ने पूर्व केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के ए ए राजा के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर शिक्षा में योगदान को शनिवार को याद किया।
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तत्कालीन केंद्र शासित प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक और प्रशासनिक विकास में उनके अपार योगदान के लिए राजा को मरणोपरांत सर्वोच्च राज्य पुरस्कार ‘अरुणाचल रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय किया है। यह पुरस्कार राज्य के 36वें स्थापना दिवस पर रविवार को प्रदान किया जाएगा।
राजा की सबसे बड़ी बेटी विजयलक्ष्मी और कई अन्य रिश्तेदारों ने शनिवार को राजभवन में मिश्रा से मुलाकात की। राज्यपाल ने बैठक के दौरान कहा कि राजा ने प्रारंभिक अवस्था में अरुणाचल प्रदेश के विकास में विशिष्ट योगदान दिया था।
मिश्रा ने कहा, ‘‘उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन के कारण, राजा द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर राज्य का विकास हुआ है, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में।’’
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने ‘अरुणाचल रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राजा के परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
भाषा देवेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.