scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअरुणाचल के राज्यपाल ने ‘तिरंगा महोत्सव’ का उद्घाटन किया

अरुणाचल के राज्यपाल ने ‘तिरंगा महोत्सव’ का उद्घाटन किया

Text Size:

ईटानगर, 12 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. टी. परनाइक ने मंगलवार को नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा फहराने का आग्रह किया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि सबसे पहले हम भारतीय हैं और एक मजबूत, एकजुट तथा शांतिपूर्ण देश के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यहां तिरंगा महोत्सव के दौरान परनाइक ने कहा कि राज्य में देशभक्ति एक जीवन शैली है जो परंपरा में बसी हुई है और पीढ़ियों से चली आ रही है।

उन्होंने 1962 की वीरता को याद करते हुए राज्य के बहादुर सपूतों की प्रशंसा की, जो सशस्त्र बलों के साथ खड़े रहे।

परनाइक ने हर घर तिरंगा अभियान को भारत की विविधता का प्रतीक बताया और आग्रह किया कि ध्वज का सच्चा सम्मान इसके आदर्शों पर चलने, मतभेदों को दूर करने तथा ‘एक व्यक्ति, एक राष्ट्र, एक भाग्य’ के रूप में आगे बढ़ने में निहित है।

राज्यपाल ने बाद में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ मिलकर तिरंगा महोत्सव का उद्घाटन किया।

उन्होंने तिरंगा मेले का भी उद्घाटन किया, जिसमें राज्य भर से आए स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया और परनाइक ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वहां से सामान खरीदा।

इस अवसर पर खांडू ने लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उत्साहपूर्वक समारोह में शामिल होने का आह्वान किया।

मुख्य सचिव मनीष गुप्ता ने स्वच्छता और स्वच्छ जल अभियान सहित सप्ताह भर जारी रहने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तिरंगा संगीत के दौरान देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments