ईटानगर, आठ फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास, हिमस्खलन में 19 जम्मू कश्मीर राइफल्स के सात सैनिकों की मृत्यु पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया।
सेना के इन जवानों के शव मंगलवार को बरामद किये गए। सैनिक रविवार से लापता थे और तभी से राज्यपाल सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ तलाशी एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह क्षति शोकाकुल परिजनों, सेना और देश के लिए बड़ा झटका है।
राज्यपाल ने कहा, “दिवंगत सैनिकों के परिवार के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
खांडू ने भी सैनिकों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सेना के सात जवानों के जीवन की क्षति से बेहद दुखी हूं जो अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में फंस गए थे।” उन्होंने कहा, “शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस क्षति को झेलने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।”
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.