scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअरुणाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया: चोवना

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया: चोवना

Text Size:

ईटानगर, आठ मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने पूर्वोत्तर राज्य में उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चोवना मीन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए, मीन ने कहा कि यह दिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें अपनी प्रगति को प्रतिबिंबित करने, परिवर्तन का आह्वान करने और साहस एवं दृढ़ संकल्प के कृत्यों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ईटानगर, पासीघाट, तेजू और जीरो में विशेष महिला पुलिस थाने खोले हैं ।

मीन ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों से निपटने के लिए जिला मुख्यालयों में ऐसे कई और पुलिस थाने शुरू किए जायेंगे ।

राज्य सरकार एक गैर सरकारी संगठन के माध्यम से कठिन परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं के लिए स्वधार ग्रेहास’ योजना भी चलाती है।

उन्होंने कहा कि लोगों को न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए बल्कि उन्हें उनका हक भी देना चाहिए, क्योंकि महिलाओं के बिना परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती।

यह बताते हुए कि महिलाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए इस दिन का बहुत महत्व है, उन्होंने लोगों से समाज से असमानता को खत्म करने की अपील की।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments