ईटानगर, चार दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने एक चुनावी रैली में राज्य के पंचायती राज मंत्री ओजिंग तासिंग द्वारा कथित तौर पर यह कहे जाने को लेकर उनकी निंदा की कि ‘उन क्षेत्रों को कोई धन और योजनाएं नहीं दी जाएंगी, जहां भाजपा उम्मीदवार चुनाव हारेंगे।’
कांग्रेस ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत पद का दुरुपयोग है। कांग्रेस ने आयोग से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मंत्री ने यह टिप्पणी कथित तौर पर निचली दिबांग घाटी जिले में की थी, जहां भाजपा उम्मीदवार गुनु लिंगी, रोइंग जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
एपीसीसी ने मंत्री की टिप्पणी को ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक’ बताया और आरोप लगाया कि यह मतदाताओं को धमकाने और चुनाव प्रक्रिया के दौरान सरकारी अधिकारों का दुरुपयोग करने के समान है।
एपीसीसी महासचिव और प्रवक्ता कोन जिरजो जोथम ने एक बयान में कहा, ‘सरकारी धन किसी भी राजनीतिक दल का नहीं होता। भाजपा को वोट न देने पर मतदाताओं को विकास से वंचित करने की धमकी देना लोकतंत्र और नागरिकों के अधिकारों पर सीधा हमला है।’
भाषा राखी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
