scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशचीन ने अरुणाचल के एथलीटों को जारी किया 'स्टेपल वीजा' तो बागची ने जताई आपत्ति, कहा- ये हरकतें अस्वीकार्य हैं

चीन ने अरुणाचल के एथलीटों को जारी किया ‘स्टेपल वीजा’ तो बागची ने जताई आपत्ति, कहा- ये हरकतें अस्वीकार्य हैं

स्टेपल वीजा वे होते हैं जिन्हें पासपोर्ट पर मुहर लगाने के बजाय एक अलग दस्तावेज के रूप में स्टेपल किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तीन मार्शल आर्ट एथलीटों को, जो चेंगदू में विश्वविद्यालय खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले थे, को स्टेपल वीजा जारी किया. इसके जवाब में भारत ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले आठों खिलाड़ियों का नाम वापस लेने का फैसला किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चीन की ये हरकतें “अस्वीकार्य” हैं. बागची ने यह भी कहा कि भारत को चीन के इस कृत्य पर “उचित प्रतिक्रिया” देने का अधिकार है.

बागची ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह चीन के साथ वर्षों से विवाद का एक मुद्दा रहा है.

स्टेपल वीजा क्या है?

स्टेपल वीजा वे होते हैं जिन्हें पासपोर्ट पर मुहर लगाने के बजाय एक अलग दस्तावेज के रूप में स्टेपल किया जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय नागरिकों को स्टेपल्ड वीजा जारी करना चीन का एक ऐसा कदम है जिसका अर्थ है कि वह अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है. पिछले कुछ सालों में, भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर अग्रिम स्थानों को लेकर काफी टकराव हुए हैं.

भारत सरकार के मुताबिक, स्टेपल वीजा चीन के लिए अरुणाचल प्रदेश पर अपना प्रभुत्व जताने का एक तरीका है. चीन की कार्रवाई के बाद, भारत ने भी अपने पूरे मार्शल आर्ट दल को खेल में भाग लेने के लिए चीन जाने से रोकने का फैसला किया है.


यहां पढ़ें: लोकसभा में पेश किए गए 3 आरक्षण बिल जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के वोट शेयर को कैसे प्रभावित कर सकते हैं


 

share & View comments