ईटानगर, तीन नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चोना माइन ने पहला विश्व कप खिताब जीतने के लिए सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी और इसे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक क्षण तथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का अवसर बताया।
भारत ने रविवार को रोमांचक खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी अपने नाम की।
खांडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “टीम इंडिया (महिला) को शानदार तरीके से आईसीसी विश्व कप जीतने के लिए बधाई! आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने राष्ट्र को अपार गर्व और अरबों लोगों को खुशी का अवसर दिया।”
माइन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई! पूरे टूर्नामेंट में आपका प्रदर्शन शानदार रहा। आपकी दृढ़ता, टीम वर्क और अटूट भावना ने देश को गौरवान्वित किया है।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
