ईटानगर, पांच जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन में पुलिस ने 2024 में 500 ग्राम से अधिक हेरोइन, सात किलोग्राम गांजा तथा अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं और 91 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गाम्बो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह सफलता नाहरलागुन पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन डॉन’ के तहत हासिल की गई।
नाहरलागुन राज्य की राजधानी ईटानगर के निकट स्थित है।
गाम्बो ने बताया, ‘पुलिस ने विभिन्न तस्करों से 588.42 ग्राम हेरोइन, 7,042.5 ग्राम गांजा, 48 ग्राम लोराजेपाम और 233.81 ग्राम मॉर्फिन जब्त किया। वर्ष 2024 के दौरान एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत 41 मामले दर्ज किए गए और 91 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।’
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.