scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअरुणाचल के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का आह्वान किया

अरुणाचल के राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का आह्वान किया

Text Size:

ईटानगर, 15 अगस्त (भाषा) देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक ने शुक्रवार को लोगों से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना अपनाने का आह्वान किया।

राजभवन में राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए, परनाइक ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की यात्रा पर विचार किया और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों और पुत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने पूर्वजों के मूल्यों को याद किया और मतमूर जामोह, मोजे रीबा जैसे क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई अन्य लोगों के योगदान पर प्रकाश डाला।

राज्यपाल को राजभवन से संबद्ध भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 33वीं बटालियन की इको कंपनी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस बीच, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी परिस्थितियों में देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र शासित प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी वर्गों के लोगों को साथ लिया जाएगा।

उन्होने कहा, ‘‘लद्दाख के व्यापक विकास के दृष्टिकोण से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास (सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास) के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना चाहता हूं।’’

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments