ईटानगर, 12 मार्च (भाषा) अरुणाचल सरकार राज्य के फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक फिल्म नीति पेश करेगी। अरुणाचल प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क (आईपीआर) मंत्री न्यातो दुकाम ने बुधवार को राज्य विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।
प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ताई निकियो के सवाल का जवाब देते हुए दुकाम ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने एक अंतरिम समिति को मंजूरी दे दी है और उसे प्रमुख हितधारकों के परामर्श से एक व्यापक फिल्म नीति का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया है।
मंत्री ने कहा, “यह नीति अभी भी मसौदे के रूप में है और इस पर विचार किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आईपीआर सचिव, निदेशक, उप निदेशक (फिल्म) और दो प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं वाली मौजूदा मसौदा समिति फिल्म नीति को अगले वित्तीय वर्ष तक अंतिम रूप दे देगी और इसे सरकार के समक्ष पेश करेगी।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.