ईटानगर, 24 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों को अब प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नकदीरहित स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित करने वालों को सेवानिवृत्ति के बाद भी व्यापक स्वास्थ्य सेवा लाभ मिलता रहे।
उन्होंने बताया कि लेखा परीक्षा एवं पेंशन निदेशालय ने जून 2018 के बाद सेवानिवृत्त हुए 11,415 पेंशनभोगियों का डेटा राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना सोसाइटी के साथ पहले ही साझा कर दिया है, ताकि उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सालाना पांच लाख रुपये तक के नकदीरहित इलाज के लिए पात्र होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोहरी कवरेज की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को राज्य द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना (सीएमएएवाई) या केंद्र द्वारा वित्त पोषित आयुष्मान भारत योजना में से किसी एक को चुनना होगा।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.