ईटानगर, 14 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की अरुणाचल प्रदेश इकाई ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया।
यह यात्रा यहां टॉवर क्लॉक गंगा से शुरू होकर आईजी पार्क के टेनिस कोर्ट पर संपन्न हुई और इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।
पार्टी के राज्य महासचिव और यात्रा के संयोजक नालोंग मिजे ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रकाश डाला और इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मील का पत्थर बताया।
उन्होंने ऑपरेशन की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया और कहा कि 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया तथा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों और एयरबेस को नष्ट कर दिया गया।
मिजे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता है।
स्थानीय विधायक तेची कासो ने भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और पाकिस्तान को आगे भी आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश राष्ट्र की रक्षा में बलों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।
एयर कमोडोर (सेवानिवृत्त) आर डी मुसाबी ने सशस्त्र बलों की सराहना की।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.