ईटानगर, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय सेना के दाओ डिवीजन ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के सुंदर मयूडिया दर्रे पर पहला कैफे खोला है, जो नागरिक-सैन्य संबंधों और सामुदायिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
रक्षा विभाग की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि नवनिर्मित मयूडिया कैफे यात्रियों के लिए विश्राम स्थल और स्थानीय सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम शनिवार को दाओ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के नेतृत्व में लोअर दिबांग घाटी के डिप्टी कमिश्नर एफ ब्रह्मा, उत्साही स्थानीय लोगों और ‘स्पीयर कोर’ के सैनिकों की उपस्थिति में हुआ।
मयूडिया दर्रा अपने लुभावने हिमालयी दृश्यों और सामरिक महत्व के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां अबतक एक बुनियादी भोजनालय तक नहीं था।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस पहल और उसे अंजाम देने वाले सैनिकों की सराहना की।
भाषा
राजकुमार सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.