(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, दो अगस्त (भाषा) ‘जोधा अकबर’, ‘लगान’ जैसी फिल्मों और मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का भव्य सेट तैयार करने वाले जाने माने कला निर्देशक नितिन देसाई (57) बुधवार को मुंबई के निकट कर्जत में अपने स्टूडियो में फंदे से लटके पाए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिछले हफ्ते एक दिवालिया अदालत में दायर दिवालिया याचिका के अनुसार, देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाया था।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुबह एन डी स्टूडियो में देसाई का शव रस्सी से लटका हुआ मिला।’’ उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देसाई के शव को मध्य मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच डॉक्टरों के टीम पोस्टमार्टम करेगी।
एसपी ने कहा कि परिसर में मिले मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के तहत उनके विशाल स्टूडियो में कार्यरत कर्मियों और देखभाल करने वालों के बयान दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा के अनुसार एन डी स्टूडियो के अंदर ही किया जाएगा।
घरगे ने कहा कि खालापुर थाने में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के कर्जत शहर स्थित स्टूडियो पहुंची।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस को वॉयस रिकॉर्डर में कुछ ऑडियो नोट्स मिले हैं और साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से उनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद स्टूडियो पहुंचे देसाई ने अपने एक कर्मचारी को वॉयस रिकॉर्डर लेने के लिए सुबह आने को कहा था।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी स्थानीय निवासी था और बुधवार सुबह जब वह स्टूडियो आया और वॉयस रिकॉर्डर में जिक्र वाली जगह पर गया तो उसने वहां देसाई को फंदे से लटका हुआ पाया।
अधिकारी ने कहा कि मशहूर कला निर्देशक को स्टूडियो के अंदर एक विशाल मंच के मध्य फंदे से लटका हुआ पाया गया। स्टूडियो में यह एक प्रमुख स्थान है जहां अधिकांश कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी ने बाद में वॉयस रिकॉर्डर पुलिस को सौंप दिया।
देसाई की कंपनी ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से दो ऋणों के माध्यम से 185 करोड़ रुपये उधार लिए थे और पुनर्भुगतान को लेकर परेशानी जनवरी 2020 से शुरू हुई।
उनकी कंपनी ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियों को व्यवस्थित करने, बनाए रखने, संचालित करने और होटल, थीम रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और मनोरंजन केंद्रों से संबंधित सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़ी है।
देसाई का स्टूडियो रायगढ़ जिले के उरन इलाके में आता है और वहां के निर्दलीय विधायक महेश बाल्दी ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कला निर्देशक आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे और शायद उन्होंने इसी वजह से यह कदम उठाया होगा।
देसाई (57) ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और ‘प्रोडक्शन डिजाइनर’ के रूप में काम किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खालापुर पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
विधायक बाल्दी ने अनुमान जताया कि देसाई ने सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच आत्महत्या की होगी।
विधायक ने कहा, ‘‘वह गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। मैं एक या दो माह पहले उनसे मिला था और तब उन्होंने आर्थिक संकट का सामना करने की बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि एन डी स्टूडियो में काम नहीं हो रहा, शूटिंग नहीं हो रही। देसाई ने उम्मीद जताई थी कि मानसून के बाद काम आएगा। आर्थिक संकट के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के अलावा फिल्म उद्योग की हस्तियों ने देसाई की मौत पर दुख व्यक्त किया।
शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि देसाई की मौत चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए और फिल्म जगत के लिए बेहद दुखद दिन है।’’
शिंदे ने अपने राजनीतिक क्षेत्र ठाणे शहर में तेम्भी नाका नवरात्रि उत्सव के साथ देसाई के जुड़ाव को याद किया और कहा कि वह हर साल जो कुछ भी बनाते उसके लिए हमेशा उत्साह रहता था।
तेम्भी नाका नवरात्रि उत्सव एक प्रसिद्ध कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत शिंदे के गुरु दिवंगत आनंद दिघे ने की थी।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देसाई के निधन से राज्य ने एक बड़ा उद्यमी खो दिया है जिसमें नवोन्मेष की इच्छा और कड़ी मेहनत का जज्बा था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि यह फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है।
पवार ने कहा, ‘‘देसाई का जाना दुखद और पीड़ादायक है।’’
राज्य के संस्कृति मंत्री मुनगंटीवार ने पत्रकारों से कहा कि देश और राज्य ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि देसाई के निधन से भारत ने एक अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।
देसाई ने अपने 30 साल से अधिक के करियर में विधु विनोद चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी और आशुतोष गोवारिकर जैसे निर्देशकों के साथ काम किया और ‘देवदास’, ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘परिंदा’ सहित कई फिल्मों के लिए विशाल सेट बनाए। कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर ने मराठी फिल्मों और कई टीवी शो के लिए भी काम किया।
जाने-माने फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान में चूक की थी और पिछले सप्ताह ही एक दिवाला अदालत ने उनके खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शरू करने की याचिका को स्वीकार किया था।
उनकी आकस्मिक मृत्यु से फिल्म उद्योग को झटका लगा और हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, संजय दत्त, रेसुल पुकुट्टी, मधुर भंडारकर और सिद्धार्थ बसु सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।
हेमा मालिनी ने कहा कि देसाई का निधन फिल्म उद्योग के लिए ‘अपूरणीय क्षति’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह जिंदादिल इंसान थे और वह मेरी कई परियोजनाओं से जुड़े हुए थे… वह जहां भी हों उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
बाजपेयी ने कहा कि ‘‘एक महान कलाकार और प्यारे मित्र’’ की मृत्यु की खबर से उबरने में उन्हें कुछ वक्त लगेगा।
फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने कहा, ‘‘देसाई हमारे सबसे अच्छे प्रोडक्शन डिजाइनरों में से एक थे।’’
निर्देशक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं ‘हम पंछी एक डाल के’ में उनसे मिला और उनके साथ काम किया। उनकी टीम, उनके परिवार और एनडी स्टूडियो के कर्मचारियों के प्रति हार्दिक संवेदना।’’
लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘दस का दम’ में देसाई के साथ काम करने वाले बसु ने कहा कि वह अपने ‘‘दोस्त और कलात्मक सहयोगी’’ के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।
बसु ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उन्होंने हमारे कई शो के लिए सेट बनाए – केबीसी, कमजोर कैदी, हार्टबीट, ब्लफमास्टर, दस का दम, सच का सामना… विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया। ओम शांति।’’
दिवंगत कला निर्देशक के साथ ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘फैशन’ और ‘जेल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि देसाई की कमी खलेगी।
साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने कहा कि उन्हें देसाई की मौत के बारे में जानकर यकीन नहीं हो रहा और ‘‘बड़ा झटका’’ लगा है।
ऑस्कर विजेता ने ट्वीट किया, ‘‘हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, रचनात्मक, समस्याओं का समाधान करने वाले, महत्वाकांक्षी मेरे प्रिय नितिन देसाई आप बहुत याद आएंगे…। हर कोई एक ऐसी लड़ाई लड़ रहा है जिसके बारे में हम नहीं जानते… परिवार को इस दुख को सहन करने की हिम्मत मिले…।’’
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि इस दिल दहला देने वाली खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। दिवंगत कला निर्देशक ने 2009 में अभिनेता अभिनीत फिल्म ‘जेल’ में काम किया था।
कला निर्देशक नितिन देसाई को श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अपने करियर के उस बुरे दौर को याद किया जब वह अपनी फिल्मों ‘ओमेर्टा’ और ‘सिमरन’ की असफलता के बाद ‘कर्ज के चक्र’ से गुजरते हुए खुद को नुकसान पहुंचाने के ख्याल से जूझ रहे थे।
देसाई की दुखद मौत पर टिप्पणी करते हुए मेहता ने कहा कि भावनाओं पर चलने वाले उद्योग में वित्तीय दबाव किसी को भी ‘‘कमजोर’’ कर सकता है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.