आगरा, छह अप्रैल (भाषा) आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह शेख सलीम चिश्ती के नए सज्जादानशीन अरशद फरीदी होंगे। दरगाह की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई।
एक बयान के मुताबिक, सूफी संत हज़रत शेख़ सलीम चिश्ती की ऐतिहासिक दरगाह में सात अप्रैल, सोमवार को पीरज़ादा अरशद फ़रीदी दरगाह के 17वें सज्जादानशीन का दायित्व संभालेंगे। सोमवार को दस्तारबंदी (पगड़ी बांधने की रस्म) होगी।
फतेहपुर सीकरी में दस्तारबंदी का आयोजन होगा, जिसमें कई दरगाहों के सज्जादानशीन मौजूद रहेंगे। कार्ययक्रम में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के सज्जादानशीन सैयद जैनुल आब्दीन विशेष अतिथि होंगे।
बयान में कहा गया है कि दस्तारबंदी का कार्यक्रम 80 साल के बाद देखने को मिलेगा और पिछली बार यह कार्यक्रम 1945 में हुआ था जब अरशद फरीदी के पिता रईस मियां को सज्जादानशीन बनाया गया था और तब उनकी उम्र महज सात साल थी।
शेख सलीम चिश्ती दरगाह के होने वाले नए सज्जादानशीन ने बताया, ‘ये बेहद अहम जिम्मेदारी है। ये परंपरा सूफी संतों की है लिहाजा भाई चारे और प्रेम को बढ़ाया जाएगा।”
बयान के मुताबिक, बाबा शेख़ सलीम चिश्ती, चिश्ती सूफ़ी परंपरा के प्रमुख स्तंभों में से एक माने जाते हैं और वह प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत बाबा फरीद के वंशज थे।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.