scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशकनाडा में अर्श दल्ला को गोली मारने वाला पंजाब के ग्रेनेड हमलों और दिल्ली में उगाही का आरोपी निकला

कनाडा में अर्श दल्ला को गोली मारने वाला पंजाब के ग्रेनेड हमलों और दिल्ली में उगाही का आरोपी निकला

गुरजंत सिंह उर्फ ​​गुरजंट जेंटा, जो अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है, कभी पंजाब में प्रभाव रखता था, लेकिन अब वह राज्य से बाहर भी अपनी पहुंच बढ़ा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श दल्ला का एक करीबी सहयोगी, जिसने पिछले अक्टूबर में गलती से उस पर गोली चला दी थी, अब दिल्ली और पंजाब में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चिंता बन गया है. दिप्रिंट को पता चला है कि वह अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है.

सूत्रों के अनुसार, गुरजंत सिंह उर्फ ​​गुरजंत जेंटा, पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों से जुड़ा हुआ है और राष्ट्रीय राजधानी में जबरन वसूली का रैकेट भी चला रहा है.

पंजाब के मोहाली के खरड़ के मूल निवासी जेंटा को गोलीबारी के मामले में कनाडा पुलिस ने दल्ला के साथ गिरफ्तार किया था और उसे भी जमानत दे दी गई थी और उसका ट्रैकर ब्रेसलेट भी हटा दिया गया था, दिसंबर में उन दोनों को जमानत मिलने के एक महीने बाद.

सूत्रों ने यह भी कहा कि दल्ला के प्रत्यर्पण के संबंध में कनाडाई अधिकारियों के साथ बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. दल्ला भारत में एक घोषित आतंकवादी है. सूत्रों ने कहा कि जेंटा 2018 के आसपास भारत से भाग गया और बाद में दल्ला के पास शरण ली, जो अब प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का नेतृत्व करता है.

दिप्रिंट को एक सूत्र ने बताया, “गुरजंत सिंह उर्फ ​​जेंटा राष्ट्रीय राजधानी में अपने पैर पसार रहा है. वह जबरन वसूली के लिए फोन कर रहा है. वह भुल्लर गिरोह के आतंक को वापस लाना चाहता है. बिश्नोई के जेल में जाने से जेंटा को यह खालीपन मिल गया है और वह इसका इस्तेमाल यहां अपना नाम स्थापित करने के लिए कर रहा है.”

जेंटा जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सी का भाई है, जो 2021 में भुल्लर गिरोह चलाने वाले जयपाल भुल्लर के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. जस्सी मोहाली का था, जबकि भुल्लर फिरोजपुर का. भुल्लर कभी पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर था.

सूत्र ने कहा, “वह कनाडा भाग गया और अर्श दल्ला, रमन जज के साथ काम कर रहा है, ये सभी पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा द्वारा संचालित एक ही छत्रछाया में आते हैं.”

सूत्र ने बताया, “पहले जेंटा के लोग और शक्ति केवल पंजाब तक सीमित थी. अब वह आधार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.”

जेंटा पहले ऑस्ट्रेलिया में था और फिर दल्ला के साथ मिलकर काम करने के लिए कनाडा चला गया. एक अन्य सूत्र ने कहा, “वे अब संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान में फैले खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ का हिस्सा हैं.”

गैंगस्टर ने कनाडा में गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. वह मई 2023 में पंजाब के मोहाली में एक कैफे मालिक की हत्या के प्रयास के पीछे भी था, जिसके बाद उसके गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. तीसरे सूत्र ने कहा, “वह भारत में अपराध करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए युवा लड़कों की भर्ती कर रहा है और अब दिल्ली को निशाना बना रहा है. पहले वह केवल पंजाब तक ही सीमित था.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘गूगल डूडल’ आपको चिपको आंदोलन की पूरी कहानी नहीं बताता, जो दरअसल गौरा देवी से भी पहले शुरू हुई थी


 

share & View comments