नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर को कथित तौर पर बार-बार व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर “अश्लील” इशारे करने वाले 36 वर्षीय एक व्यक्ति को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के धर्मपाल राय के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, राय ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की है और वह एक आरओ प्लांट में ऑपरेटर का काम करता है। पुलिस ने कहा कि राय कथित तौर पर शराब का आदी है और उसकी पत्नी उसके गांव में परिवार के साथ रहती है।
पुलिस ने कहा कि मामला 29 जनवरी को प्रकाश में आया जब डीयू की एक महिला प्रोफेसर ने उत्तर दिल्ली के तिमारपुर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें बार-बार वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा है और अश्लील इशारे करता है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया और जोधपुर में संदिग्ध का पता लगाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि वह फेसबुक पर महिलाओं की प्रोफाइल खोजता था और उनका फोन नंबर जानने के बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर संदेश भेजता था तथा वीडियो कॉल करता था।
भाषा यश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.