चंडीगढ़, 22 मई (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर बृहस्पतिवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
एसआईटी की प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) व सोनीपत की पुलिस आयुक्त ममता सिंह को बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक (करनाल) गंगा राम पुनिया और पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ, गुरुग्राम) विक्रांत भूषण एसआईटी के सदस्य होंगे।
हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 18 मई को अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख महमूदाबाद को गिरफ्तार किया था।
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को महमूदाबाद को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
कपूर ने एसआईटी गठित करने के अपने आदेश में कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के 21 मई के आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) और सोनीपत की पुलिस आयुक्त ममता सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी 17 मई को दर्ज मामले की जांच करेगी।”
आदेश के अनुसार, एसआईटी को उपरोक्त मामलों की तेजी से जांच करके बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता), 2023 की धारा 193 के तहत जल्द से जल्द एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
बुधवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से कहा था कि वह मामले की जांच के लिए 24 घंटे में एक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन करें, जिसमें पुलिस अधीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी भी शामिल हो।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.