नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इस साल के शुरुआती साढ़े तीन महीनों में करीब 9,500 जवान शामिल हुए हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली है।
बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इनमें से अधिकतर जवानों का बल में प्रवेश आरक्षी पद पर हुआ है और इनकी धीरे-धीरे पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगती सीमा चौकियों तथा वाम उग्रवाद से मुकाबले सहित आंतरिक सुरक्षा में तैनाती की जा रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी से 13 अप्रैल तक कुल 9,550 जवानों की भर्ती की गई जिनमें से 1,700 महिलाएं हैं।
बल के आंकड़ों के अनुसार, इन जवानों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और इनकी भर्ती पिछले साल के मध्य में हुई थी तथा 44 हफ्ते में विभिन्न विषयों जैसे हथियार चलाने, मानचित्र अध्ययन, आपदा प्रबंधन, सीमा प्रबंधन जैसे विषयों का मौलिक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद इन्हें बल में शामिल किया गया है।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.