नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान और आगमन वाली करीब 100 उड़ानें रविवार को रद्द कर दी गईं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं तथा देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमत हो गये थे।
सूत्रों के अनुसार, 52 घरेलू प्रस्थान और 44 आगमन तथा एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान उड़ान रद्द कर दी गई। सुबह पांच बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच की इन उड़ानों को रद्द किया गया।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डा सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की आवाजाही में परिवर्तन और सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के कार्यक्रम और सुरक्षा जांच केंद्रों पर लगने वाला समय प्रभावित हो सकता है।’’
डायल राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.