scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशमोबाइल जैमर को लेकर मंगलुरु में करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेल पर धावा बोला

मोबाइल जैमर को लेकर मंगलुरु में करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेल पर धावा बोला

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने शनिवार को यहां जिला जेल में मोबाइल जैमर को लेकर कथित तौर पर धावा बोल दिया, जिसके बाद करीब 100 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हंगामे के दौरान एक महिला पार्षद को घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, समूह जेल के अंदर लगे मोबाइल सिग्नल जैमर को निष्क्रिय करने के बहाने जेल परिसर पहुंचा।

जब जेल प्रशासन ने समय पर उनके आग्रह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए और जेल परिसर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

जेल अधिकारियों ने बताया कि मंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विधायक वेदव्यास कामथ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेल का मुख्य दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें जेल में घुसने से रोक दिया।

विधायक कामथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, ‘जेल के अंदर कुछ भयावह चल रहा है। जब जेल के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित हैं तो जेल के अंदर जैमर लगाने की क्या ज़रूरत है? हम समझते हैं कि कुछ अधिकारियों को अपने फोन का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है, जो बिना किसी बाधा के किया जा सकता है।’

कामथ ने कहा, ‘हमने बुधवार को जेल अधिकारियों से जैमर को निष्क्रिय करने के लिए कहा था और उन्हें जैमर को बंद करने के लिए दो दिन का समय दिया था। लोगों की शिकायत के बाद, हमने शनिवार को इसे खुद बंद करने का फैसला किया। मैं आगे की जांच करूंगा और अगर वे जैमर को निष्क्रिय नहीं करते हैं तो सभी जेल अधिकारियों को सजा दिलवाऊंगा।’

भाषा, इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments