चंडीगढ़, 15 सितंबर (भाषा) भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने बृहस्पतिवार को अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया। भारत के स्वतंत्र होने के एक महीने बाद ही दिल्ली में इस कमान की स्थापना की गई थी। बृहस्पतिवार को जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि स्थापना की तुरंत बाद ही सेना की पश्चिमी कमान को देश विभाजन के बाद दोनों तरफ के लोगों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके बाद इस कमान को कबाइलियों के नेतृत्व में हुए पाकिस्तानी हमले से निपटने के लिए कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पश्चिमी कमान की स्थापना 15 सितंबर 1947 को की गई थी और आज इसका मुख्यालय चंडीगढ़ के पास चंडीमंदिर में हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नव के. खंडूरी ने वीर स्मृति युद्ध स्मारक पर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
भाषा यश प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.