जम्मू, 30 अप्रैल (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सचिंद्र कुमार ने सेवानिवृत्ति के कारण बुधवार को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान की जिम्मेदारी छोड़ दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ होंगे और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी टकराव की स्थिति के बीच बृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, “उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सचिंद्र कुमार ने अपनी सेवानिवृत्ति और उत्तरी कमान की कमान छोड़ने पर उधमपुर स्थित ध्रुव युद्ध स्मारक पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।”
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने पिछले वर्ष फरवरी में वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और लद्दाख सहित भारत की उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा व विभिन्न अभियानों की जिम्मेदारी संभाली थी।
लेफ्टिनेंट कुमार का कार्यकाल 15 महीने का था।
भाषा
जितेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.