scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशसेना की पूर्वी कमान अभियानगत दृष्टि से हर समय तैयार: लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी

सेना की पूर्वी कमान अभियानगत दृष्टि से हर समय तैयार: लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी

Text Size:

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) सेना की पूर्वी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कमान अभियानगत दृष्टि से हर समय तैयार है और यह वर्तमान तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रही है।

पूर्वी कमान के 104वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सभी कर्मियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की और उनसे भारतीय सेना की परंपराओं को बनाए रखने का आह्वान किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्वी कमान मुख्यालय के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में यहां स्थित फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्वी कमान की स्थापना एक नवंबर, 1920 को हुई थी। इसके बाद इसका मुख्यालय बैरकपुर, रांची और लखनऊ में स्थानांतरित हुआ, लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के मद्देनजर यह स्थायी रूप से कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम में स्थानांतरित कर दिया गया।

यह कमान आठ राज्यों में फैले विशाल भौगोलिक क्षेत्र की देखरेख करती है और इसके पास पांच देशों – चीन, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान तथा म्यांमा से लगती 8,350 किलोमीटर लंबी भूमि सीमाओं की रक्षा का दायित्व है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments