scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना 13 दिवसीय भर्ती अभियान आयोजित करेगी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना 13 दिवसीय भर्ती अभियान आयोजित करेगी

Text Size:

जम्मू, पांच नवंबर (भाषा) प्रादेशिक सेना में 350 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए सेना आठ से 20 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भर्ती अभियान आयोजित करेगी। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में आयोजित की जा रही भर्ती रैली स्थानीय युवाओं को सेना में शामिल होने और अपने समुदाय का समर्थन करते हुए देश की सेवा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रादेशिक सेना में ‘सैनिक-जनरल ड्यूटी’ के 307 रिक्त पदों तथा लिपिकों और दस्तकारों के 45 रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ, राजौरी, रियासी और जम्मू जिले सहित जम्मू संभाग की 31 तहसीलों के अभ्यर्थी ‘सैनिक-जनरल ड्यूटी’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार लिपिक और दस्तकारों के पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

भाषा

प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments