scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशसेना ने अपने कर्मियों को बीमा कवच उपलब्ध कराने के लिए एक निजी बैंक से समझौता किया

सेना ने अपने कर्मियों को बीमा कवच उपलब्ध कराने के लिए एक निजी बैंक से समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) भारतीय सेना ने सेवारत कर्मियों, सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों और ‘जेंटलमैन कैडेट’ (प्रशिक्षु) को दुर्घटना बीमा कवच उपलब्ध कराने के लिए एक निजी बैंक के साथ समझौता किया है।

सेना ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की जानकारी ट्विटर पर दी। सेना ने ट्वीट किया, “भारतीय सेना और आईडीएफसी बैंक ने सेवारत कर्मियों, सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों और ‘जेंटलमैन कैडेट’ को बीमा कवच उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।”

सेना ने कहा, “इस एमओयू से दिव्यांगता कवच, शिक्षा और बेटियों की शादी के लिए सहायता मिल सकेगी।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments