नई दिल्ली : भारतीय सेना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिश का खुलासा किया. चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बुधवार को बताया कि सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान सेना की ओर से आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया.
ढिल्लन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज हम यहां आतंकवाद के कुछ उदाहरणों को साझा करने और पाकिस्तान द्वारा कश्मीर घाटी में शांति और सद्भाव को बाधित करने कोशिश को साझा करने के लिए हैं, खासकर 5 अगस्त के बाद.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ करने के लिए बेचैन है, हर दिन घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं.’
’21 अगस्त को ऐसे ही एक प्रयास में, हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों पाकिस्तानी नागरिक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं.’
5 अगस्त को राज्य में अनुच्छेद 370 के हटाने और राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजन के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
#WATCH SRINAGAR: Indian Army releases confession video of two Pakistani nationals, who are associated with Lashkar-e-Taiba, and were apprehended on August 21. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/J57U3uPZBl
— ANI (@ANI) September 4, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि असरार अहमद खान जो 6 अगस्त को पत्थर की मार से घायल हुआ था और सौरा में भर्ती कराया गया था. आज उसकी जान चली गई. पिछले 30 दिनों में यह पांचवें नागरिक की मौत है. ये मौतें पाकिस्तान के आतंकियों, पत्थरबाजों और उनके हाथों खेलने वालों लोगों की वजह से हुई हैं.
Lt General KJS Dhillon: Asrar Ahmad Khan who was hit by a stone on August 6&was admitted in Soura has lost his life today. This makes it the 5th civilian death in last 30 days & these deaths have happened because of terrorists, stone pelters & puppets of Pakistan. pic.twitter.com/xBxKzEvId8
— ANI (@ANI) September 4, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया है हुआ है और कश्मीरियों को भड़काने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. देश ही नहीं विदेश सहित तमाम मंचों पर विरोध कर रहा है. उसके मंत्री परमाणु बम के हमले की धमकी दे चुके हैं. पाक पीएम इमरान खान खुद कश्मीरियों को आजादी के लिए उकसा चुके हैं और इस मुद्दे पर दुनिया का समर्थन पाने में लगे हुए हैं.
कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की योजना बनाते 2 पाकिस्तानी गिरफ्तार
वहीं इससे एक दिन पहले सेना ने नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र की ओर दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद यहां शांति भंग करने के लिए कई आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में थे. सूत्रों के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी नागरिक खलील अहमद और मोजाम खोकर को 22 और 23 अगस्त की मध्यरात्रि को बारामूला जिले के बोनियार सेक्टर में गिरफ्तार किया गया.
रक्षा सूत्रों के अनुसार, ‘दोनों घाटी में बड़ी संख्या में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए इलाके की टोह ले रहे थे.’
सूत्रों के अनुसार, ‘पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि नियंत्रण रेखा के पार उनके आका कश्मीर में शांति भंग करने और सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए आतंकवादियों के समूहों को कश्मीर भेजने की योजना बना रहे हैं.’
रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘उनकी बदली हुई रणनीति के अनुसार, आतंकी और उनके आका सात से दस आतंकवादियों के छोटे समूह को प्रशिक्षित कर रहे हैं जो पाकिस्तान सेना द्वारा मुहैया कराए जा रहे कवर की आड़ में एलओसी को पार कर सकते हैं.’
रिपोर्ट यह भी है कि जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख व जम्मू एवं कश्मीर के रूप में राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित होने के बाद एलओसी के पार 14 आतंकी प्रशिक्षण शिविर और उनके लांचिंग पैड सक्रिय हो गए हैं.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सेना ने उन्हें दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को अभी तक नहीं सौंपा है.
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘एक बार जब वे हमें उन्हें सुपुर्द कर देंगे, तो उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनसे पूछताछ शुरू की जाएगी.’