scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशसेना ने कुपवाड़ा में हिमस्खलन में फंसे लोगों को बचाया

सेना ने कुपवाड़ा में हिमस्खलन में फंसे लोगों को बचाया

Text Size:

श्रीनगर, 18 जनवरी (भाषा) सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन में फंसे एक दर्जन से अधिक आम नागरिकों को बचाया है। उनकी गाड़ी हिमस्खलन में फंस गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की गाड़ी तंगधर-चौकीबल के बीच बर्फ में फंस गई थी जिसके बाद सेना की निकटतम इकाई को सूचित किया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि आम नागरिकों में एक बच्चा भी शामिल है और उन्हें सेना के बचाव दल ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

अधिकारियों ने कहा कि एक आम नागरिक ने बचावकर्ता से कहा कि वे अपनी गाड़ी के बर्फ में दबने से ठीक पहले उससे बाहर निकल गए और इस तरह बाल-बाल बचे हैं।

उन्होंने कहा कि सेना की टीम ने बर्फ में से गाड़ी को भी निकाल लिया।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments