जम्मू, 28 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा के लिए तैनात सेना के जवानों ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और उसे कई किलोमीटर तक कंधों पर उठाकर अस्पताल ले गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार की रात सेना की स्थानीय इकाई को एक गर्भवती महिला को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए पुंछ में नियंत्रण रेखा पर स्थित तुगलु (नूरकोट) गांव के सीमावर्ती इलाके से एक फोन आया था। उन्होंने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने तुरंत पहल की और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को चारपाई पर नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.