scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसेना के अधिकारी बोले- जब तक जैश को खत्म नहीं करेंगे तब तक अभियान जारी रहेगा

सेना के अधिकारी बोले- जब तक जैश को खत्म नहीं करेंगे तब तक अभियान जारी रहेगा

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ हमारा अभियान जारी है. 21 दिनों में हमने 18 आतंकी मारे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः सेना के अधिकारियों ने श्रीनगर में पुलिस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्राल में हुए एनकाउंटर की जानकारी दी है. चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सेना ने एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया है. इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर मुदासिर खान है, जो पुलवामा हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश कमांडर मुदासिर त्राल में मारा गया


सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ हमारा अभियान जारी है. 21 दिनों में हमने 18 आतंकी मारे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक जैश को खत्म नहीं करेंगे उनका अभियान जारी रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि कश्मीर में इन्हें पनाह देने वालों को भी पकड़ेंगे. मरने वालों में कुल 18 में से 10 पाकिस्तानी और 8 लोकल लोग हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि 2019 के पहले 70 दिनों में सफलतापूर्वक 44 आतंकी मारे गये हैं, ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ हैं. उन्होंने कहा कि 2018 में लाइन ऑफ कंट्रोल पर हुए 1629 सीजफायर के उल्लंघन के बरक्स इस साल 478 सीजफायर उल्लंघन के मामले हुए हैं.

share & View comments