नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा)आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट को हैक कर उसके पेज को विरूपित कर ग्राफिक दृश्य डालने का मामला सामने आया है।
संस्था के ‘लैंडिंग पेज’ पर शुक्रवार शाम को एक बैनर लगा था, जिसके ऊपर लिखा था – ‘‘इसे हैक कर लिया गया है!!! टीम पागल पीके’’ और उसके नीचे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी एक विचलित करने वाली तस्वीर थी।
आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एक स्वायत्त संस्थान है और आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्ल्यूईएस)द्वारा इसके प्रशासित किया जाता है।
एक सूत्र ने बताया कि यह भारतीय सेना के तहत नहीं है। आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जालंधर छावनी में स्थित है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.