उडुपी (कर्नाटक), 26 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले लांस हवलदार अनूप पुजारी (33) का बृहस्पतिवार को उडुपी जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बीजाडी में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ग्यारह मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में सेवारत रहे अनूप सहित पांच जवानों की मंगलवार शाम को हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अनूव का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। हवाई अड्डे से उनके पार्थिव शरीर को बीजाडी लाया गया, जहां श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
प्रमुख सड़क चौराहों पर ग्रामीण, स्कूली बच्चे और उडुपी की अतिरिक्त उपायुक्त ममता देवी जीएस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस टी सिद्धलिंगप्पा सहित गणमान्य लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि दी। अनूप की मां चंदू पूजार्थी और पत्नी मंजूश्री सहित परिवार के सदस्यों की आंखें नम थीं।
अनूप करीब 13 वर्ष पहले भारतीय सेना में शामिल हुए थे। अनूप ने अपने करियर के दौरान मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर और मणिपुर में सेवा की।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.