scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशसुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर शोपियां में 3 आतंकवादियों को ढेर किया

सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर शोपियां में 3 आतंकवादियों को ढेर किया

केलेर क्षेत्र के यारवां गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेढ़ में मार गिराया.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. तीनों आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में मारे गए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘केलेर क्षेत्र के यारवां गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए.’ इनके हथियार को जब्त कर लिया गया.

वहीं कुपवाड़ा के लेनगेट क्षेत्र के यारू गांव में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों को घेरने के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.

गौरतलब है कि पुलवामा में फिदायीन हमले और उसके बाद हुए एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार सेना का ऑपरेशन जारी है. इससे पहले सेना अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि 21 दिन में लगभग 18 आतंकी मारे हैं. यह लिस्ट अब और बढ़ गई है.

उन्होंने कहा था कि जब तक जैश को खत्म नहीं करेंगे उनका अभियान जारी रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि कश्मीर में इन्हें पनाह देने वालों को भी पकड़ेंगे. मरने वालों में कुल 18 में से 10 पाकिस्तानी और 8 लोकल लोग बताये गये थे. 2019 के पहले 70 दिनों में सफलतापूर्वक 44 आतंकी मारे गये हैं, ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ हैं.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments