scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशJ&K के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीनों जवान सुरक्षित; कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

J&K के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीनों जवान सुरक्षित; कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

सेना के अधिकारियों ने कहा कि सुबह लगभग 11:15 बजे, सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एक ऑपरेशनल मिशन पर एहतियाती लैंडिंग की.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सेना के दो जवान टेक्नीशियन सवार थे.

अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के मारवार इलाके में भारतीय सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

सेना ने एक बयान में कहा, गुरुवार सुबह लगभग 11:15 बजे, सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एक ऑपरेशनल मिशन पर एहतियाती लैंडिंग की.

जानकारी के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े, लेकिन उबड़-खाबड़ ज़मीन होने और लैंडिंग एरिया की तैयारी न होने के कारण, हेलीकॉप्टर को लैंडिंग के दौरान मुश्किल का सामना करना पड़ा.

अधिकारियों ने कहा, सेना की बचाव टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे.

तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. घटना के संबंध में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. अधिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेः मणिपुर में आदिवासी छात्रों के आंदोलन में हिंसा, राज्य में 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित


 

share & View comments