नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को चंडीमंदिर में पश्चिमी कमान के मुख्यालय का दौरा किया और अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस दौरे पर सेना प्रमुख ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भूराजनीतिक घटनाक्रम के बारे में भलीभांति अवगत रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनरल द्विवेदी ने कठुआ-पठानकोट क्षेत्र में अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया जहां उन्हें योल स्थित ‘राइजिंग स्टार कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में तथा वहां तैनात सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारी के बारे में जानकारी दी।
चंडीमंदिर हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है।
भाषा वैभव सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.