चेन्नई, 26 मार्च (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को नीलगिरि जिले में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, वेलिंगटन का दौरा किया और वहां दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को इस सेंटर में प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे के उन्नयन के बारे में जानकारी दी गई।
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में जारी 80वें स्टाफ कोर्स में ‘महत्वपूर्ण रणनीतिक व्याख्यान’ दिया।
बयान में कहा गया कि जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की संचालात्मक क्षमताओं, तकनीकी अनुकूलनशीलता और रणनीतिक अनुक्रियाशीलता बढ़ाने के लिए तैयार की गई परिवर्तनकारी सैन्य पहलों को रेखांकित किया। उन्होंने संकाय सदस्यों के साथ संवाद भी किया।
बयान में कहा गया है कि डीएसएससी के कमांडेंट ने सेना प्रमुख को प्रथम डीप पर्पल डिवीजन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.