scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशपीओके पर सरकार के निर्देश का इंतज़ार, सेना तैयार : बिपिन रावत

पीओके पर सरकार के निर्देश का इंतज़ार, सेना तैयार : बिपिन रावत

सेना प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कही. उन्होंने इस पर फैसला सरकार को लेने को कहा.

Text Size:

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाक के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा इसे दोबारा हासिल करने के लिए कहा कि सेना तैयार है लेकिन इस पर एक्शन सरकार को लेना है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान पर पूछे गये सवालों के जवाब में ये बातें कही.

उन्होंने कहा है, ‘अगला एजेंडा पीओके को फिर से हासिल करना है और इसे भारत का हिस्सा बनाना है.’ऐसे मामलों में सरकार एक्शन लेती है. देश के संस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार काम करेंगे. इसके लिए सेना हमेशा तैयार है.

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अब बात सिर्फ पोओके पर होगी और पीओके को हासिल करना है. इस बयान पर एक सवाल का जवाब देते हुए सेना प्रमुख ने कहा, ‘इस पर कार्रवाई सरकार करती है. जिस तरह का निर्देश सरकार देगी उस तरह से अन्य संस्थाएं जो देश में हैं जिनको कार्रवाई करनी है वे आगे की कार्रवाई करेंगी.’

सेना की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना तो सदा तैयार रहती है हरेक कार्रवाई के लिए.

बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी संसद में दिए अपने पहले के बयान से इतर एक रैली में पाकिस्तान से अब सिर्फ पीओके पर बात करने की बात कही थी.

share & View comments