नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां एनआईए मुख्यालय में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान ‘‘उभरते सुरक्षा खतरों’’ से निपटने के लिए आवश्यक ‘‘सहयोगात्मक प्रयासों’’ पर प्रकाश डाला गया।
बल के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बुधवार को यह बात कही और तस्वीरें भी साझा कीं।
उसने कहा, ‘‘जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एनआईए मुख्यालय में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों को संबोधित किया। इस सत्र में श्री सदानंद दाते, महानिदेशक, एनआईए और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।’’
सेना ने कहा, ‘‘चर्चा के दौरान उभरते सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए आवश्यक सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।’’
भाषा नेत्रपाल वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.