scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसेना ने पाक व चीन की सीमाओं पर सैनिकों की तैनाती के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की

सेना ने पाक व चीन की सीमाओं पर सैनिकों की तैनाती के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की

करीब 950 सैनिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन शुक्रवार को बेंगलुरु से जम्मू रवाना हुयी. इन सैनिकों को पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा.

Text Size:

नयी दिल्ली: करीब 950 सैनिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन शुक्रवार को बेंगलुरु से जम्मू रवाना हुयी. इन सैनिकों को पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि एक अन्य विशेष ट्रेन शनिवार को बेंगलुरु से ही चलेगी जो सैनिकों को पूर्वोत्तर क्षेत्र तक ले जाएगी ताकि उन्हें चीन के साथ लगी सीमा पर तैनात किया जा सके.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय और रेलवे से मंजूरी के बाद ट्रेनों को व्यवस्था की गयी ताकि दोनों देशों से लगती सीमाओं पर जवानों की तैनाती की जा सके.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद)के कारण रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को तीन मई तक के लिए रद्द कर दिया है.

सूत्रों ने कहा कि सेना के जवान बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबा में सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपनी फील्ड ड्यूटी में लौट रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि सभी जवानों को अनिवार्य रूप से पृथकवास अवधि से गुजरना पड़ा और वे फिट हैं. ट्रेन 20 अप्रैल को जम्मू पहुंचेगी.

दूसरी ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए गुवाहाटी तक जाएगी.

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस महामारी से अपने 13 लाख कर्मियों को बचाने के लिए कई उपाय किए हैं.

भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को अपने सभी सैन्य प्रतिष्ठानों, छावनियों, मुख्यालयों और फील्ड यूनिटों को निर्देश दिया था कि लॉकडाउन संबंधी सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के मद्देनजर 19 अप्रैल तक बलों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

share & View comments