scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशसेना ने अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए तोपखानों की सिमुलेटर संबंधी जरूरतें स्वीकार कीं

सेना ने अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए तोपखानों की सिमुलेटर संबंधी जरूरतें स्वीकार कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय सेना ने अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए तोपखाना केन्द्रों की ‘टैक्टीकल एंगेजमेंट सिमुलेटर (टीईएस)’ की जरूरत को शुक्रवार को स्वीकार कर लिया।

भारतीय सेना की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, स्वदेश में निर्मित उत्पादों की खरीदी की श्रेणी में टीईएस के 36 सेट की खरीद को मंजूरी दे दी गई है।

उसमें बताया गया है कि टीईएस के एक सेट में शरीर पर पहनने के लिए हर्नेस (कवच) और हेलमेट, लेजर यूनिट, सेंसर यूनिट और अन्य उपकरण शामिल होंगें। इस एक सेट की मदद से 50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है।

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लेजर यूनिट का प्राथमिक कार्य लेजर कोड के माध्यम से प्रशिक्षु को सिमुलेटेड (कम्प्युटर जनित) हथियार मुहैया कराना होना चाहिए। लेजर यूनिट को नाल के मुहाने पर लगाया जाएगा ताकि वास्तविक हथियारों के स्थान पर लेजर बीम चलायी जा सके।

इसी प्रकार सेट में शामिल अन्य उपकरणों की प्राथमिक आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी दी गई है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments