scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशबब्बर-खालसा से जुड़ा हथियार तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

बब्बर-खालसा से जुड़ा हथियार तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से कथित रूप से जुड़े और इस साल की शुरुआत में पंजाब में एक थाने पर ग्रेनेड हमले में शामिल रहे 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अमृतसर के चनानके गांव के रहने वाले करणबीर उर्फ करण को 26 जुलाई को गुरदासपुर से स्पेशल सेल पुलिस थाने में दर्ज शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि करणबीर पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर सात अप्रैल को हुए ग्रेनेड हमले का भी मुख्य आरोपी है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘इस घटना की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है।’’

अधिकारी ने बताया कि जांच 22 जुलाई को इंदौर से एक अन्य आरोपी आकाशदीप उर्फ बाज की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई थी।

डीसीपी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, आकाशदीप ने ग्रेनेड हमले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और बीकेआई से जुड़े अन्य लोगों के नाम बताए। हमले की जिम्मेदारी लेने संबंधी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसे कथित तौर पर बीकेआई के कार्यकर्ताओं हैप्पी पासिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने साझा किया था।’

आकाशदीप की निशानदेही पर करणदीप को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान करणबीर ने खुलासा किया था कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से, विदेश में मौजूद बीकेआई आकाओं के संपर्क में था और उसे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश मिल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उसने पिछले वर्ष पश्चिम एशिया के एक देश की यात्रा भी की थी और अप्रैल में हुए हमले के लिए उसे धन प्राप्त हुआ था।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments