scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअसम से फरार हुआ हथियार सौदागर त्रिपुरा में गिरफ्तार

असम से फरार हुआ हथियार सौदागर त्रिपुरा में गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, पांच अप्रैल (भाषा) असम में दो दिन पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को चकमा देकर फरार हुए एक संदिग्ध हथियार सौदागर को मंगलवार को त्रिपुरा के खोवई जिले से गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खोवई के पुलिस अधीक्षक भानुपदा चक्रवर्ती ने बताया कि उसके दो साथियों को रविवार रात असम के बदरपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार पिस्तौल और 15 गोलियां मिली थीं। हालांकि, उनका आका फरार हो गया था।

पड़ोसी राज्य के अनुरोध के बाद पुलिस के एक दल ने खोवई जिले के चंपाहोवर इलाके में एक घर पर छापा मारा और वहां से हथियार गिरोह के मुखिया को पकड़ लिया।

चक्रवर्ती ने कहा कि घर से 21 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ और मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि खोवई थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments