कोलकाता, 20 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो कथित हथियार डीलर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से नौ एमएम की दो स्वचालित पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के गया जिला निवासी रहीश कुमार और मीराज मलिक को कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने शहर के दक्षिणी हिस्से में एजेसी बोस रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से पकड़ा।
उन्होंने बताया कि होटल के कमरे में उनके सामान से नौ एमएम की दो स्वचालित पिस्तौल और 18 गोलियां बरामद की गईं।
अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा योगेश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.