इंफाल, आठ जनवरी (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में एक पिस्तौल, मोर्टार, हथगोला और गोलियां शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह बरामदगी मंगलवार को जिले के हंगोइलोक के पास इरोंग तांगखुल गांव में तलाश अभियान के दौरान की गई।
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय इस युवक को मंगलवार को सुनुसीफाई इलाके से गिरफ्तार किया गया।
भाषा शोभना सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.