हैदराबाद: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा करियर विकल्प प्रदान करते हैं, क्योंकि इसमें साहसिक कार्य, नौकरी से संतुष्टि और जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है.
एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बेगमपेट में हैदराबाद पब्लिक स्कूल के शताब्दी अलंकरण समारोह में यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप साहस, अनुशासन, नौकरी से संतुष्टि, जीवन की उत्कृष्ट गुणवत्ता और करियर में अच्छी प्रगति चाहते हैं, तो भारतीय सशस्त्र बल भी आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. … भारतीय वायु सेना में शामिल हों और गौरव के साथ आकाश को छुएं.’’
#WATCH | Hyderabad: "Today's generation not only articulates views openly but are also willing and prepared to shape the society in a way that responds to their aspirations. As an informed and engaged youth, you all are a force that can truly transform our country…I believe in… pic.twitter.com/pucgSbBere
— ANI (@ANI) July 21, 2023
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल साहस, अनुशासन और समर्पण की नींव पर बने हैं. लेकिन, इससे परे, हम ऐसे संस्थान भी हैं जो उत्कृष्टता की खोज पर आगे बढ़ते हैं.
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना को अपनाएं और मिल जुलकर काम करने के महत्व को कभी न भूलें.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: संसदीय कमिटी ने भावी थिएटर कमांडरों के लिए अनुशासनात्मक शक्तियों पर विधेयक को दी हरी झंडी