तिरुवनंतपुरम, पांच नवंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के फैसले को राज्य सरकार ने बुधवार को ‘‘अलोकतांत्रिक’’ और ‘‘निंदनीय’’ करार दिया।
केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने कहा कि राज्यपाल का निर्णय राज्य के नियंत्रण वाले विश्वविद्यालयों में अतिक्रमण है और इससे सरकार एक ‘‘मूकदर्शक’’ बन गई है।
मंत्री ने कहा कि अधिसूचना जारी करना संपूर्ण भारत में संघ परिवार द्वारा प्रदर्शित ‘अत्यधिक शक्ति’ के प्रयोग का एक ‘नया अध्याय’ है।
राज्यपाल ने तीन नवंबर को अधिसूचना जारी करने के अलावा अगले ही दिन एक खोज एवं चयन समिति को भी मंजूरी दी। इस समिति का उद्देश्य कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए सिफारिशें करना है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
